मंडला। जिले के सूरजपुरा गांव में अंधविश्वास के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक 60 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला पर जादू-टोना करने का शक था, जिसके चलते छह लोगों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना 19 अप्रैल की है, लेकिन महिला का शव 24 अप्रैल को बुढनेर नदी के पुल के नीचे बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के नशे में की गई निर्मम हत्या
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी वारदात के वक्त नशे में थे। उन्होंने सुद्धन बाई नामक महिला को पहले गांव में ईंट और पत्थरों से पीटा और फिर जब उसकी मौत हो गई, तो शव को मोटरसाइकिल पर लादकर करीब 40 किलोमीटर दूर बुढनेर नदी के पास ले जाकर फेंक दिया।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
महिला के परिवार वालों ने 23 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान जब पुलिस को गांववालों से जानकारी मिली तो शक की सुई उन्हीं 6 आरोपियों की ओर घूमी। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
एसपी ने क्या कहा?
एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि, “शराब के नशे में धुत छह लोगों ने महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगाकर जान से मार डाला। अब सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।”