बीजाडांडी, मंडला | 24 अप्रैल 2025 – बीजाडांडी थाना अंतर्गत वन ग्राम कालपी और धनवाही के बीच बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जोगन झुर्री के समीप करीब 3 बजे हुआ, जब जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक MP 22 CA 3904) ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है:
-
प्रमोद मरावी (पिता खेत सिंह, उम्र 22 वर्ष), निवासी सलीवाड़ा बरगी – जिनका दाहिना पैर और कलाई दुर्घटना में कटकर अलग हो गया।
-
सुखदेव गौठरिया (पिता रामभरोस, उम्र 26 वर्ष), निवासी बेलखड़ी – गंभीर हालत में भर्ती।
-
धर्मेन्द्र परस्ते (पिता सुखराम परस्ते, उम्र 22 वर्ष), निवासी बरगी – गहरे घाव और आंतरिक चोटें।
बीजाडांडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। साथ ही, कार चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी
इस हादसे ने एक बार फिर से क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना आम जनजीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है।