मंडला, 20 अप्रैल 2025 | MandlaNews.com — जिले के महाराजपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर चल रही एक बड़ी लापरवाही का पर्दाफाश करते हुए एसडीएम सोनल सिडाम ने शनिवार शाम एक अवैध क्लिनिक पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मनोज परते नामक व्यक्ति को बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के मरीजों का इलाज करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मनोज परते के पास न तो किसी भी प्रकार की मान्यता प्राप्त चिकित्सा शिक्षा है और न ही कोई रजिस्ट्रेशन या डिग्री। फिर भी वह लंबे समय से एक क्लिनिक चला रहा था और मरीजों को दवाएं व परामर्श देकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा था।
इस छापेमारी के दौरान एसडीएम के साथ राजस्व निरीक्षक राकेश कटारिया, बीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वैभव पटेल, महाराजपुर पटवारी योगेश तिवारी और नीरज वरकड़े सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। क्लिनिक से कई संदिग्ध दवाइयाँ और मरीजों के रजिस्टर भी जब्त किए गए हैं।
एसडीएम सोनल सिडाम ने मीडिया से बातचीत में कहा, “स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फर्जी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
प्रशासन ने जनता से की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि इलाज के लिए केवल पंजीकृत और योग्य चिकित्सकों से ही परामर्श लें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय या हेल्पलाइन पर दें।