मंडला/नैनपुर। जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडरई चौकी के ग्राम डिठौरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, जिससे आंगन में बैठे 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, हाइवा क्रमांक MP 51 HA 0102 सामने से आ रहे एक ऑटो को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया और सड़क से भटककर ग्राम डिठौरी निवासी विनोद देसाई (पिता रघु लाल देसाई) के घर के आंगन में जा घुसा। हादसे के समय विनोद देसाई आंगन में ही बैठे हुए थे। हाइवा ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हाइवा के पेड़ से टकराने के बाद वाहन रुक सका। घटना की सूचना मिलते ही पिंडरई चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गांव में पसरा मातम
इस हादसे के बाद ग्राम डिठौरी में शोक की लहर है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।