Mandla News | Nainpur Accident Today | Breaking News
नैनपुर के पास बोलेरो-ट्रक की टक्कर, एक की मौत, 11 लोग घायल
मंडला। सोमवार शाम नैनपुर थाना क्षेत्र में ग्राम समनापुर के पास एक बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, वहीं ट्रक क्लीनर घायल बताया जा रहा है।
घटना के बाद नैनपुर–मंडला मार्ग पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने तत्काल वाहनों को हटाकर सुचारु कराया।
चार गंभीर घायल मंडला जिला अस्पताल रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नैनपुर अस्पताल लाया गया। चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
SDOP की जानकारी
नैनपुर एसडीओपी मनीष राज के अनुसार, मंडला की ओर से आ रही बोलेरो (क्रमांक MP 22 BA 1322) की नैनपुर की ओर से आ रहे ट्रक (क्रमांक MP 09 GA 5549) से आमने-सामने टक्कर हुई।
बोलेरो में सिवनी जिले के ग्राम मालनवाड़ा के निवासी सवार थे। ट्रक में अनाज की बोरियां लदी हुई थीं।
ट्रक चालक फरार, मामला दर्ज
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि क्लीनर घायल है। नैनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#Mandla #Nainpur #Accident #RoadAccident #MPNews #BreakingNews #BoleroAccident #TruckAccident #MandlaNewsToday #Seoni

