मंडला : बुधवार रात मंडला में WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली का आगमन हुआ। शहर के आर.डी. कॉलेज परिसर में स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। खली ने कहा कि वे पहली बार मंडला आए हैं और रानी दुर्गावती के शौर्य व इतिहास से प्रभावित होकर उन्होंने सबसे पहले उन्हें नमन करने का निर्णय लिया।
खली यहां रक्तदान शिविर में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे के चलन पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा —
“अगर नशा करना है तो खेल का नशा कीजिए, जो कभी उतरता नहीं। बाहरी नशा शरीर को बर्बाद कर देता है।”
उन्होंने युवाओं से खेल और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। साथ ही सरकार से आग्रह किया कि हर जिले में जिम, खेल मैदान और प्रतियोगिताओं का आयोजन बढ़ाया जाए ताकि युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में लग सके।
राजनीति से जुड़े सवालों पर खली ने साफ कहा कि चुनाव लड़ना उनका उद्देश्य नहीं है। वे सिर्फ उन लोगों का समर्थन करते हैं जो देशहित में अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब राजनीतिक मतभेद भुलाकर राष्ट्र निर्माण के लिए एकजुट होना चाहिए।
भ्रष्टाचार के सवाल पर खली ने कहा कि वर्तमान में स्थिति पहले से बेहतर है। वहीं बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां के मतदाताओं को ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो वास्तव में विकास करे।
WWE से जुड़े सवाल पर खली ने बताया कि भारत के कई खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेसलिंग में अपनी पहचान बना रहे हैं। अपनी अगली फाइट के बारे में उन्होंने कहा कि वे इसकी जानकारी जल्द ही साझा करेंगे।
#GreatKhali #MandlaNews #RaniDurgavati #FitnessIndia #WWE #Mandla #Raktadan #SportsNews #MadhyaPradeshNews

